Hal Shasti 2020 Date: Halachhath festival will be celebrated on 9 August. This festival is celebrated every year on the Sasthi Tithi of Krishna Paksha of Bhadrapada month. According to religious belief, Balarama, the elder brother of Lord Krishna was born on this day. Balaramji's main weapon is plow and pestle. For this reason he is also called Haladhar. This festival is celebrated as Lalai Chhath in some eastern India apart from Harchahat. According to religious belief, Sheshnag was born in the incarnation of Balarama before the birth of Lord Krishna in Dwaparyuga.
Hal Shasti 2020 Date: हलछठ पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। बलरामजी का प्रधान शस्त्र हल तथा मूसल है। इसी कारण उन्हें हलधर भी कहा जाता है। इस पर्व को हरछठ के अलावा कुछ पूर्वी भारत में ललई छठ के रुप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पहले शेषनाग ने बलराम के अवतार में जन्म लिया था। इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति अथवा संतान की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं। षष्ठी का पर्व 9 अगस्त को सुबह 4 बजकर 18 मिनट से प्रारंभ होकर 10 अगस्त की सुबह 6 बजकर 42 मिनट तक रहेगी।
#HalShashti2020 #HalShashti2020KabHai #HalShashtiShubhMuhurat